अस्पताल से डिस्चार्ज होकर मुंबई पहुंचे ऋषि कपूर, 'रिलैप्स' की ख़बरों पर दिया यह जवाब

नई दिल्ली, जेएनएन। वेटरन एक्टर ऋषि कपूर को तबीयत बिगड़ने पर पिछले दिनों दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब ऐसी ख़बरें आने लगी थीं कि कैंसर रिलैप्स होने की वजह से ऋषि को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मगर, अब ऋषि डिस्चार्ज होकर मुंबई अपने घर पहुंच चुके हैं। उन्होंने उस वजह का खुलासा किया है कि अस्पताल में भर्ती क्यों हुए थे।


ऋषि ने ट्वीट करके स्थिति साफ़ की। उन्होंने लिखा- प्रिय परिवारजनों, दोस्तों, दुश्मनों और फॉलोअर्स। मेरे स्वास्थ्य को लकर आप सबकी फ़िक्र से मैं भावुक हूं। शुक्रिया। मैं पिछले 18 दिनों से दिल्ली में शूटिंग कर रहा था और प्रदूषण और न्यूट्रोफिल्स की संख्या कम होने से, मुझे इनफेक्शन हो गया था, जिसके चलते मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। 


मुझे बुखार भी था। डॉक्टरों को जांच में एक पैच मिला, जिससे न्यूमोनिया हो सकता था। इसका पता चलते ही इलाज कर दिया गया। ऐसा लगता है कि लोगों ने कुछ और ही सोच लिया था। उन सभी कहानियों को विराम देता हूं और आपको एंटरटेन करने की उम्मीद करता हूं। आप सभी को प्यार। अब मैं मुंबई में