इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान के एक वकील ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) को सुनाई गई मौत की सजा पर रोक लगाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिकाकर्ता ने इस संबंध में हाई कोर्ट द्वारा जारी आदेश को खारिज करने की अपील की है।
इस्लामाबाद की विशेष अदालत ने पिछले साल 17 दिसंबर को दुबई में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे पूर्व तानाशाह को देशद्रोह के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी। लेकिन लाहौर हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगाते हुए कहा था कि इस मामले में विशेष अदालत का गठन असंवैधानिक था और मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करते समय नियमों का पालन नहीं किया गया था।